गाजीपुर
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गंगा एवं पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। जिला विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गंगा सम्मान पुरस्कार 2025 के लिए श्रेष्ठ पर्यावरणविद्, श्रेष्ठ ग्राम प्रधान, श्रेष्ठ स्वयंसेवी संगठन, श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्था, श्रेष्ठ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और छोटी नदियों के पुनर्जीवन में योगदान देने वाले व्यक्तियों तथा संस्थाओं के आवेदन आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों को प्रभागीय निदेशक गाजीपुर के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक अभियंता जल निगम शहरी को सीवर के गृह संयोजन कार्य को जल्द पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
सिंगल यूज प्लास्टिक के जब्तीकरण में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिशासी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सभी अधिशासी अधिकारियों को सड़कों के किनारे अनाधिकृत ठोस अपशिष्ट के तत्काल निस्तारण का आदेश दिया गया। बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।