Connect with us

वाराणसी

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पिछले माह हुई बैठक की योजना की प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा भी की गयी। बैठक में व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण, सामुदायिक शौचालय के निर्माण, साफ-सफाई आदि के संबंध में बात हुई। जिला स्वच्छता समिति की बैठक में निम्न बिन्दुओं पर बात हुई:

गत माह हुई बैठक की पुष्टि पर विचार किया गया।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से शौचालय निर्माण
हेतु प्रोत्साहन धनराशि लाभार्थियों के खाते में हस्तान्तरित किये गए पर विचार एवं अनुमोदन।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) फेज-2 के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 हेतु शौचालय निर्माण का प्राप्त लक्ष्य
9493 पर लाभार्थियों पर विचार एवं अनुमोदन ।

Advertisement

मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०), उ0प्र0 के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में ओ0डी0एफ0 प्लस किये जाने हेतु 367 ग्राम पंचायत के 550 राजस्व ग्राम को चिन्हित किया गया है। कार्य योजना तैयार किये जाने पर विचार एवं अनुमोदन जाना है।

बैठक में गोबरधन परियोजना के अन्तर्गत जनपद में बायोगैस संयन्त्र लगाये जाने हेतु चयनित संस्था को कार्य कराये जाने हेतु धनराशि ग्राम पंचायत के माध्यम से या जनपद स्तर से संस्था को दिये जाने पर विचार एवं अनुमोदन किया गया।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में जनपद के चिन्हित 15 ग्राम पंचायतों को ओ0डी0एफ0 प्लस में मॉडल के
अन्तर्गत कराये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा पर विचार एवं अनुमोदन किया गया।

बैठक में मधुमक्खिया ग्राम के प्रधान द्वारा मिड डे मील हेतु जनवरी महीने से अनाज नहीं मिलने की बात उठाई गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जल संचयन के संबंध में कार्य नरेगा के माध्यम से कराने की बात हुई।

Advertisement

ग्राम पंचायत सचिव एवं सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति ऐप्प के माध्यम से करने की भी बात हुई।

बैठक में संबंधित क्षेत्र पंचायत प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page