मिर्ज़ापुर
मुख्यमंत्री ने किया निर्माणाधीन मां विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मिर्जापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद भ्रमण के दौरान 154.15 करोड़ की स्वीकृत लागत से निर्माणाधीन मां विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय, देवरी मड़िहान का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री परिवार स्वास्थ्य कल्याण एवं रसायन उर्वरक अनुप्रिया पटेल, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक छानबे सिंकी कोल, मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह, कुलपति प्रो. शोभा गौड़, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए और जिलाधिकारी को साप्ताहिक समीक्षा करने को कहा। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांच के लिए नोडल अधिकारी नामित करने के भी निर्देश दिए, जो समय-समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय में कुल 101 महाविद्यालय सम्बद्ध हैं और इससे 1,12,407 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। स्नातकोत्तर स्तर पर हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृति, राजनीति विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, समाजशास्त्र, प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र, आईपीएम (बीबीए/एमबीए) और आईपीसी (डीसीए/एमसीए) पाठ्यक्रम प्रस्तावित हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।