Connect with us

चन्दौली

मुख्यमंत्री को पत्र लिख व्यवसायी ने मांगी सुरक्षा, बोले- जान का है खतरा

Published

on

रामनगर (चंदौली/वाराणसी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के साहित्य नाका निवासी वरिष्ठ व्यवसायी जयराम जायसवाल ने अपनी और अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस आयुक्त, वाराणसी को पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई है।

व्यवसायी जयराम जायसवाल ने आरोप लगाया है कि उन्होंने आबकारी विभाग द्वारा स्वीकृत एक देसी शराब की दुकान को अपने मकान में किराए पर दिया है। इस दुकान के संचालन के बाद से ही उन्हें और उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि यह धमकियाँ गंभीर हैं और उन्होंने कई बार इसे नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन अब स्थिति भयावह होती जा रही है।

जयराम जायसवाल का कहना है कि उन्हें न सिर्फ मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, बल्कि उनके परिवार के सदस्यों को भी डराया-धमकाया जा रहा है, जिससे वे घर से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो किसी अनहोनी की पूरी आशंका है।

उन्होंने अपने पत्र में स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही उनके और उनके परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए ताकि वे सामान्य जीवन जी सकें।

Advertisement

स्थानीय लोगों के अनुसार, जयराम जायसवाल एक प्रतिष्ठित व्यवसाई हैं और सामाजिक रूप से भी सक्रिय रहते हैं। उन्होंने हमेशा क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने की पहल की है, लेकिन वर्तमान परिस्थिति ने उन्हें असहाय कर दिया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa