Connect with us

चन्दौली

मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, तैयारियां शुरू

Published

on

चंदौली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर चंदौली जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। जैसे ही उनके आगमन की खबरें सामने आईं, बुधवार सुबह से ही प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गईं। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे समेत तमाम अधिकारी संभावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करने में जुट गए हैं।

हालांकि मुख्यमंत्री के दौरे की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन प्रशासनिक तैयारियों से साफ है कि योगी आदित्यनाथ का आगमन प्रस्तावित है। बुधवार को जिलाधिकारी ने पॉलिटेक्निक ग्राउंड, नौबतपुर स्थित कीनाराम मेडिकल कॉलेज और चंदौली के मैक्सवेल नर्सिंग कॉलेज परिसर का भी जायजा लिया। तीनों ही स्थानों पर कार्यक्रम आयोजन की संभावनाओं को लेकर व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया गया, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, आगंतुकों के बैठने की सुविधा, वीआईपी मूवमेंट और ट्रैफिक कंट्रोल जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे और सुरक्षा को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हालांकि अभी तक किसी अधिकारी ने दौरे की पुष्टि नहीं की है, लेकिन तैयारियों की गंभीरता से स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री के आगमन की औपचारिक घोषणा किसी भी समय हो सकती है।

प्रशासनिक हलकों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान जिले की किसी महत्वपूर्ण विकास परियोजना का लोकार्पण या शिलान्यास कर सकते हैं, या फिर जनसभा के माध्यम से जनता से संवाद कर सकते हैं। उनके दौरे को लेकर आम जनमानस और राजनीतिक गलियारों में भी उत्सुकता का माहौल है। स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। कुल मिलाकर, मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa