मिर्ज़ापुर
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मिर्जापुर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। 27 मार्च 2025 को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को ब्रीफिंग दी।


ब्रीफिंग के दौरान जनपदीय एवं बाह्य जनपदीय पुलिस बल को उच्चतम सुरक्षा मानकों के अनुसार तैनाती की जानकारी दी गई। रूट व्यवस्था और ड्यूटी प्वाइंट्स को स्पष्ट करते हुए अधिकारियों को सतर्कता और मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।


मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, अपर जिलाधिकारी समेत कई पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी बैठक में शामिल रहे। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मंच, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग एरिया और हेलीपैड का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व सभी सुरक्षा उपायों की कड़ी निगरानी की जा रही है, जिससे कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके।
