वाराणसी
मुख्यमंत्री का वाराणसी दौरा, विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान, वह जौनपुर में सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 4 बजे के आसपास वाराणसी पहुंचेंगे। यहां वह चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और साथ ही श्रीकाशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे।
मुख्यमंत्री इस दौरे के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ जिले की कानून व्यवस्था पर चर्चा करेंगे और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री गंजारी में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे, जिसका निर्माण बीसीसीआई करवा रहा है और इसे 2026 तक पूरा किया जाना है।
साथ ही, वह काशी विद्यापीठ के रोपवे स्टेशन का भी दौरा करेंगे, जो 95 प्रतिशत तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री को इस दौरान स्विट्ज़रलैंड के विशेषज्ञों द्वारा किए जा रहे गंडोले के ट्रायल रन को भी देख सकते हैं, जो विद्यापीठ से कैंट स्टेशन तक चलाया जाएगा।दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हॉउस में रात का विश्राम करेंगे और गुरुवार की सुबह गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।