पूर्वांचल
मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी का ‘हिसाब-किताब’ शुरू, यूपी पुलिस कसने लगी शिकंजा
मऊ। माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने अपनी एक चुनावी जनसभा के दौरान धमकी भरे अंदाज में कहा था कि यूपी में सपा सरकार बनने के बाद किसी अधिकारी का ट्रांसफर नहीं होगा, पहले उनका हिसाब-किताब किया जाएगा, उसके बाद ही किसी अफसर की ट्रांसफर पोस्टिंग की फाइल पर मुहर लगेगी। इस मामले में अब यूपी पुलिस का शिकंजा अब्बास के खिलाफ कसने लगा है।
यूपी चुनाव 2022 खत्म हो चुका है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर मऊ सदर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक अब्बास अंसारी द्वारा चुनाव अभियान के दौरान दिये गये भड़काऊ बयान पर अब यूपी पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है। अब्बास का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
धमकी भरे अंदाज में ‘हिसाब-किताब’ करने की बात कहने वाले अब्बास के बयान के तत्काल बाद उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 171H और 506 में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं अब यूपी का चुनावी संग्राम थमने के बाद अब्बास अंसारी के खिलाफ कानूनी शिकंजा और कसने लगा है। पुलिस ने अब्बास के खिलाफ धाराएं बढ़ाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। मऊ पुलिस ने अब्बास के खिलाफ 186, 189, 153A, 120B की धाराएं बढ़ा दी हैं।
इधर चुनाव में सपा गठबंधन को शिकस्त मिलने के बाद अपने भड़काऊ बयान के बाबत अब्बास अंसारी ने मीडिया को स्पष्टीकरण भी दिया। उन्होंने कहा कि उनके भाषण को कांट-छांटकर चलाया गया है।