गाजीपुर
मुख्तार अंसारी गैंग का सरगना गिरफ्तार

गाजीपुर। जनपद में अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत थाना कासिमाबाद पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में रेयाज अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया। रेयाज अहमद अंसारी मृत माफिया मुख्तार अंसारी गैंग IS-191 का सहयोगी और गैंग D-131 का सरगना है, साथ ही वह थाना कासिमाबाद के टॉप 10 अपराधियों में शामिल और नगर पंचायत बहादुरगंज के चेयरमैन भी हैं।
गिरफ्तार किए गए अपराधी पर रंगदारी वसूलने, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों की संपत्ति पर छलपूर्वक कब्जा करने और अन्य जघन्य अपराध करने का आरोप है। इसके अलावा, उसका अपराधी इतिहास लंबा और गंभीर है, जिसमें धोखाधड़ी, मारपीट, धमकी, और विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत दर्ज मामले शामिल हैं।
थाना कासिमाबाद के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्रवाई करते हुए रेयाज अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया और आगामी कानूनी प्रक्रिया के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया। यह गिरफ्तारी अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सफलता को दर्शाती है।