गाजीपुर
मुख्तार अंसारी के करीबी सहित चार लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। कोतवाली कासिमाबाद पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी रहे रियाज अहमद अंसारी और उनके तीन साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बहादुरगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11, दक्षिण मुहल्ला के चेयरमैन रियाज अहमद अंसारी के साथ उनकी पत्नी निकहत परवीन, परवेज जमाल और नजीर अहमद पर भी मामला दर्ज किया गया है।
कोतवाली कासिमाबाद के प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी ने बताया कि यह गिरोह गैंग D-131/25 के नाम से जाना जाता है। आरोपी रियाज अहमद अंसारी खुद को मुख्तार अंसारी का सहयोगी बताता है। यह गिरोह धमकी देकर रंगदारी वसूलने, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर छल करने और लोगों की संपत्ति पर कब्जा करने जैसे अपराधों में शामिल है। गिरोह के आतंक के कारण आम लोग इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने या अदालत में गवाही देने से डरते हैं।
सभी आरोपियों पर धारा 2(ख)(1) और 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मालूम हो कि इससे पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत भी पूर्व में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें कोर्ट से राहत मिल गई थी। अब पुलिस ने एक बार फिर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मामले को तूल दिया है।