गाजीपुर
मुख्तार अंसारी का बेटा उमर गिरफ्तार

मां के फर्जी हस्ताक्षर से कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा
गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को पुलिस ने रविवार देर रात लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार किया। उस पर आरोप है कि उसने अपनी फरार मां आफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर कर एक शपथ पत्र अदालत में दाखिल किया था।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के अनुसार, गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख्तार अंसारी की संपत्ति को कुर्क किया गया था। इसी संपत्ति को बचाने की कोशिश में उमर ने फर्जीवाड़ा किया। अदालत में पेश किए गए दस्तावेज में आफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया गया।
आफ्शा अंसारी लंबे समय से फरार हैं और उनके खिलाफ अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है। पुलिस ने उन पर 50,000 का इनाम भी घोषित कर रखा है। इसी मामले में मोहम्मदाबाद थाने में उमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। अब गाजीपुर लाकर उससे पूछताछ की जा रही है और सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मुख्तार अंसारी का परिवार पहले से ही कई कानूनी मामलों में उलझा हुआ है। बड़े बेटे अब्बास अंसारी को हाल ही में जमानत मिली थी, लेकिन मऊ से जुड़े एक केस में उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई। इस कारण उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो चुकी है। गाजीपुर में इस गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।