वाराणसी
मुकुंद लाल अग्रवाल की स्मृति में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन मेगा शिविर कल
वाराणसी। सामाजिक सरोकार और जनसेवा के प्रति समर्पित नाइक एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग प्रा. लि. द्वारा स्वर्गीय मुकुंद लाल अग्रवाल की स्मृति में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 15 नवम्बर 2025, प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक हिन्दू सेवा सदन चिकित्सालय, बॉसफाटक, और नाइक एनर्जी के परिसर (प्लॉट नं. 279, गणेशपुर, भेल के सामने, तरना) में आयोजित होगा।
गुरुवार को कन्हैलाल स्मृति भवन, रथयात्रा में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजकों ने बताया कि शिविर का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग को उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि आर्थिक तंगी के कारण कोई व्यक्ति दृष्टिहीन न हो।
वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक चंद्रा मरीजों की जांच करेंगे और योग्य रोगियों का नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन (लेन्स प्रत्यारोपण सहित) करेंगे। साथ ही निशुल्क चश्मा और दवाओं का वितरण भी किया जाएगा।
हिन्दू सेवा सदन चिकित्सालय के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि शिविर में 100 से अधिक मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन और 200 से अधिक जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा मिले और उसकी दृष्टि वापस लौट सके।”
डॉ. अभिषेक चंद्रा ने बताया, “मोतियाबिंद आज भी दृष्टिहीनता का प्रमुख कारण है। समय पर उपचार मिलने से आंखों की रोशनी पूरी तरह वापस पाई जा सकती है। यह शिविर समाज के कमजोर वर्ग के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा।”
नाइक एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग प्रा. लि. के संस्थापक भानू अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन स्व. मुकुंद लाल अग्रवाल जी की समाजसेवा की भावना को नमन करने के लिए किया जा रहा है। कार्यक्रम में अनिल रस्तोगी, नरेन्द्र भुरारिया, विनोद खोटक, सत्यप्रकाश जालान और सतीश सेठ भी उपस्थित रहे।
