वाराणसी
मुकदमा दर्ज होने से भड़के वकील, लेखपाल को निलंबित करने की मांग

वाराणसी। सोमवार की सुबह वाराणसी में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी पोर्टिको के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए आरोपी लेखपाल को निलंबित करने की मांग की।
मामला शिवपुर थाना क्षेत्र के तहसील सदर का है, जहाँ बीते गुरुवार 28 अगस्त को अधिवक्ता और लेखपाल सदर के कार्यालय के कर्मचारी के बीच धारा 34 के रिपोर्ट को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद अधिवक्ताओं के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इसी को लेकर वकील गुस्से में आ गए और प्रदर्शन करने लगे।
अधिवक्ता राजनाथ यादव, निवासी पलंग शाहिद थाना आदमपुर, ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि 28 अगस्त को दोपहर लगभग 2:30 बजे वह न्यायिक कार्य से सदर तहसील आए थे। लेखपाल क्षेत्र हटिया की तलाश करते हुए वह कानूनगो क्षेत्र फुलवरिया के कार्यालय पहुंचे।
उनका आरोप है कि वहां शिव श्याम नामक लेखपाल और उसके साथ मौजूद दो-तीन लोग मिले। जब उन्होंने धारा 34 के नामांतरण रिपोर्ट के संबंध में बात की तो शिव श्याम ने उनसे 500 रुपये की मांग की। पैसे मांगने की बात उठाने पर शिव श्याम और उसके साथियों ने उन्हें धक्का देकर कमरे से बाहर निकाल दिया।
इस घटना से नाराज अधिवक्ताओं ने सोमवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए आरोपी लेखपाल के निलंबन की मांग की।