गाजीपुर
“मुकदमा छोड़ो और रिश्ता जोड़ो”
गाजीपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय गाजीपुर के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सैन्य कर्मियों और उनके परिवारों के लिए विशेष सहायता शिविर का आयोजन भी किया गया।


कार्यक्रम के दौरान जिला न्यायाधीश ने अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण को प्रोत्साहित करते हुए “मुकदमा छोड़ो और रिश्ता जोड़ो” का स्लोगन दिया। लोक अदालत में आए लोगों के बीच सौहार्द्र और त्वरित न्याय की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर और अन्य आवश्यक उपकरण वितरित किए गए। राष्ट्रीय लोक अदालत को आम जनता को त्वरित और सरल न्याय उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना गया।

इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और न्यायालय के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
