मनोरंजन
मुंबई, गुजरात और सौराष्ट्र के सिनेमाघरों में19 जनवरी से हैवान का भव्य प्रदर्शन
ब्लैक हिल्स फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस प्रा० लि० कृत हिन्दी फीचर फिल्म हैवान, मुंबई सर्किट (मुंबई, गुजरात, सौराष्ट्र) के सिनेमाघरों में एक साथ 19 जनवरी को प्रदर्शित हो रही है। विराट् क्षत्रिय द्वारा निर्देशित यह सोशल ड्रामा फिल्म एक बिल्कुल ही नये विषयवस्तु पर आधारित है। इसमें एक भला मानुष एक मोहिनी युवती के प्रेमजाल में फॅंस जाता है। आखिरकार जब उस मकड़जाल से निकलने का कोई रास्ता नहीं दिखता तब सबक सिखाने के लिए वही सीधा सादा युवक कैसे बन जाता है हैवान, यही है फिल्म की मूल कहानी जो काफी खूबसूरत अंदाज़ में फिल्मायी गई है।

हैवान फिल्म के मुख्य कलाकार हैं – विराट् क्षत्रिय, रोशनी ठाकुर, किरण कुमार, दीपिका (रामायण धारावाहिक की सीता माता), पूजा डडवाल, एहसान कुरैशी, रमेश गोयल आदि। गीतकार सिद्धांत छेत्री, संगीतकार दीन मोहम्मद, सिनेमैटोग्राफर्स अमित छेत्री व कुणाल हैं। संजय जोशी एवं मीमो जाधव इस फिल्म को रिलीज कर रहे हैं। हैवान का मुंबई में भव्य प्रदर्शन गेईटी गैलेक्सी, बांद्रा पश्चिम व अन्य थियेटर्स में होगा।
