मुम्बई
मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन की धमकी देकर महिला से वसूले 42 लाख, आरोपी गिरफ्तार
मुंबई पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वॉड ने नागपाडा से एक व्यक्ति को 46 वर्षीय महिला को धमकाने और उससे 42 लाख रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि, आरोपी बाहुबल का इस्तेमाल कर मुंबई में पुरानी इमारतों को गिराने का ठेका लेता है। उसके दाउद इब्राहिम से कथित कनेक्शन की जांच जारी है। कालिया द्वारा इससे पहले भी कुछ लोगों को ठगने की शिकायतें मिली हैं, जिसकी जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि, पीड़ित महिला की मुलाकात आरोपी मोहम्मद खान उर्फ इमरान कालिया से दुबई में हुई थी। मार्केटिंग सेक्टर में काम करते समय कालिया ने गोल्ड बिजनेस में निवेश करने पर आकर्षक मुनाफा देने का वादा किया था। उसके झांसे में आकर महिला ने मीरा रोड का घर बेचकर 10 लाख रुपये का निवेश किया। कुछ महीने बाद जब उसने कालिया से मुनाफे की रकम मांगी, तो वह टालमटोल करने लगा।
आरोप है कि कालिया ने दुबई में रहने वाले महिला के बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। उसने महिला को धमकाया कि उसके दाउद इब्राहिम के गिरोह से संपर्क हैं। इसके अलावा उसने महिला के साथ खींची गई फोटो को भी वायरल करने की धमकी दी। उसने महिला से 50 लाख रुपये भी मांगे। महिला ने पुलिस को बताया कि निवेश की रकम तो फंसी ही थी, इसके अलावा उसने अंडरवर्ल्ड की धमकी से डर कर कालिया को 32 लाख रुपये भी दे दिया।
महिला ने कालिया की धमकी से डर कर 42 लाख रुपये का भुगतान किया। दुबई से मुंबई आने के बाद पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर चेंबूर पुलिस में कालिया के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को नागपाडा से गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर 8 जून तक आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजा गया है।