मिर्ज़ापुर
मीरजापुर में 20 लाख की हेरोइन बरामद, तस्कर गिरफ्तार

जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना चुनार पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चुनार पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 8 सितंबर 2025 को रामरति देवी फार्मेसी कॉलेज के पास से 36 वर्षीय अनीश गिरी पुत्र शिवपूजन गिरी निवासी ओडिया डीह, थाना रामगढ़, जनपद कैमूर, भभुआ (बिहार) को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कुल 101 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई गई है।
इसके अलावा अभियुक्त के पास से बिक्री के 1,400 रुपये और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए। मौके से हेरोइन तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल (होण्डा साइन, UP 63 X 7031) को भी सीज किया गया।पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह जनपद गाजीपुर से हेरोइन लेकर आता था और चुनार व आसपास के क्षेत्रों में छोटे पैकेट बनाकर बेचता था, जिससे उसे अच्छी कमाई होती थी।
थाना चुनार पर मु0अ0सं0-436/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसे जेल भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र भूषण मौर्य के नेतृत्व में उप निरीक्षक दिलीप कुमार और उप निरीक्षक सूर्यकान्त राय सहित थाना चुनार पुलिस टीम शामिल थी।