Connect with us

मिर्ज़ापुर

मीरजापुर में साइबर अपराध से बचाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन

Published

on

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में “साइबर जागरूकता दिवस” के अवसर पर मीरजापुर साइबर क्राइम थाना द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हलिया थाना क्षेत्र के पंचशील डिग्री कॉलेज, मवई कला में आयोजित हुआ, जिसमें कॉलेज के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की।कार्यशाला में साइबर अपराध के विभिन्न प्रकारों की विस्तृत जानकारी दी गई।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक रामअधार यादव ने बताया कि किस प्रकार आज के डिजिटल युग में अलग-अलग तरीकों से साइबर ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं। निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने “डिजिटल गिरफ्तारी” जैसे नए उभरते अपराधों पर प्रकाश डाला।

उप निरीक्षक अरविन्द यादव ने फेसबुक पर सेक्सटोर्शन, स्क्रीन शेयरिंग एप्स के माध्यम से धोखाधड़ी, ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड और टेलीग्राम एप के जरिए ठगी के तरीकों की जानकारी दी। कांस्टेबल सोनू कुमार ने UPI, वॉलेट और इंटरनेट बैंकिंग से जुड़े अपराधों के बारे में बताया तथा साइबर अपराध होने पर शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया को भी समझाया।

उन्होंने राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट www.cybercrime.gov.in का उपयोग करने की सलाह दी।कार्यक्रम के अंत में साइबर सुरक्षा से जुड़े ‘क्या करें और क्या न करें’ के दिशा-निर्देश वाले पम्पलेट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक लाल बहादुर मौर्य, प्राचार्य चन्द्र प्रकाश सिंह सहित शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa