मिर्ज़ापुर
मीरजापुर में ‘शक्ति संवाद’ कार्यक्रम, DM के मार्गदर्शन में महिलाओं और बच्चों ने उठाए सवाल

मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा ‘शक्ति संवाद’ कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योजनाओं के लाभार्थियों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों, के साथ सीधे संवाद करना था।
कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों ने जिलाधिकारी के सामने अपने सवाल और समस्याएं रखीं। कई सवालों का समाधान तत्काल किया गया, जबकि कुछ मुद्दों के लिए जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी को संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर समाधान कराने के निर्देश दिए। सभी सवालों का जिलाधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया।
कार्यक्रम में बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप मिशन शक्ति लोगो वाला कप प्रदान किया गया। महिला कल्याण विभाग की नगीना सिंह, प्रियंका सिंह, दिव्या जायसवाल और शालिनी देवी ने पंपलेट, स्टीकर आदि वितरण कर योजनाओं की जानकारी दी। महिला सशक्तिकरण हब की डॉ. मंजू यादव ने उपस्थित लोगों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के संवाद से योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ती है और प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ-साथ आम जनता की भी उपस्थिति रही, जिससे यह संवाद सत्र अत्यंत सफल और जीवंत रहा।