मिर्ज़ापुर
मीरजापुर में चोरी के अभियोग से जुड़े दो शातिर गिरफ्तार, छह बैटरी और तीन समरसेबुल बरामद

मीरजापुर। थाना जमालपुर पुलिस ने चोरी के अभियोग से जुड़े दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 अदद बैटरी और 03 अदद समरसेबुल बरामद किए हैं।
मामला 07 सितम्बर 2025 का है, जब वादी धीरज सिंह निवासी हरिहरपुर थाना जमालपुर ने अपने घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी होने की तहरीर थाने में दी थी।
इस सूचना पर थाना जमालपुर में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए, जिसके बाद थाना प्रभारी जमालपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई।
मुखबिर की सूचना पर 08 सितम्बर को पुलिस ने दो अभियुक्तों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान मयंक पटेल निवासी गोगहरा तथा किशन कुमार उर्फ शिवमणी निवासी घरवाह थाना जमालपुर के रूप में हुई।पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई बैटरियां और समरसेबुल बरामद किए।
गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों को नियमानुसार न्यायालय भेजा गया। पूरे अभियान में थानाध्यक्ष उप निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में जमालपुर पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।