Connect with us

मिर्ज़ापुर

मीरजापुर पुलिस लाइन्स में अपर पुलिस महानिदेशक ने किया औचक निरीक्षण

Published

on

प्रशिक्षण व्यवस्था पर दिया जोर

मीरजापुर। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने आज पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा के साथ पुलिस लाइन्स मीरजापुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण से जुड़ी व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान बैरक, मेस, कंप्यूटर कक्ष, मनोरंजन कक्ष और क्लासरूम जैसी मूलभूत सुविधाओं को परखा गया।

वहीं आईटीसी (इनडोर ट्रेनिंग कोर्स) में चल रही अनुशासन, उपस्थिति और प्रशिक्षण व्यवस्था का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया।अपर पुलिस महानिदेशक ने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण में गुणवत्ता, समयबद्धता और व्यवहारिक कौशल को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि फील्ड प्रैक्टिकल को वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप और अधिक प्रभावी बनाया जाए ताकि प्रशिक्षु आरक्षी आगामी सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

निरीक्षण के उपरांत मां विन्ध्यवासिनी सभागार कक्ष में रिक्रूट आरक्षियों और प्रशिक्षकों के साथ बैठक आयोजित हुई, जिसमें आरक्षियों को निष्ठा, अनुशासन, टीमवर्क और सेवा भावना को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया।

साथ ही प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण पद्धति में नवाचार और व्यवहारिक अभ्यास बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।अपर पुलिस महानिदेशक ने जनपद स्तर पर की गई सम्पूर्ण प्रशिक्षण व्यवस्था की सराहना की।

Advertisement

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओ.पी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन्स शिखा भारती, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला, क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स मन मोहन सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page