मिर्ज़ापुर
मिशन शक्ति फेज-5: मिर्जापुर पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक
महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 के तहत मिर्जापुर पुलिस द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक “अभिनंदन” के निर्देशन में जनपद के सभी थानों की महिला बीट आरक्षी और एंटी रोमियो टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।
मिशन शक्ति के अंतर्गत चल रहे ऑपरेशन गरुड़, ऑपरेशन शील्ड, ऑपरेशन डिस्ट्रॉय, ऑपरेशन बचपन, ऑपरेशन खोज, ऑपरेशन मजनू, ऑपरेशन नशा मुक्ति, ऑपरेशन रक्षा, ऑपरेशन मुक्ति और ऑपरेशन ईगल के तहत महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, कानूनों और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई।
महिला पुलिस टीमों ने प्रमुख चौराहों, बाजारों, मंदिरों, शॉपिंग मॉल्स, रेलवे स्टेशन, स्कूल-कॉलेजों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर महिलाओं को सशक्तिकरण और सुरक्षा योजनाओं के लाभ समझाए गए।
महिला सुरक्षा और योजनाओं की जानकारी
पुलिस ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केंद्र योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, वन स्टॉप सेंटर जैसे कई सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह निषेध कानून और महिला उत्पीड़न की रोकथाम के कानूनी प्रावधानों पर भी चर्चा की गई।
गुड टच-बैड टच की जानकारी
पुलिस ने बच्चों को गुड टच-बैड टच की पहचान करने और किसी भी समस्या के बारे में अपने अभिभावकों या पुलिस को सूचित करने के लिए प्रेरित किया।
साइबर अपराध और हेल्पलाइन की जानकारी
सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताते हुए, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और अन्य हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090 (वीमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 1098 (चाइल्ड लाइन) आदि के बारे में जानकारी दी गई।
मिर्जापुर पुलिस के इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाना है ताकि वे हर परिस्थिति में अपने अधिकारों का उपयोग कर सकें।