मिर्ज़ापुर
मिशन शक्ति जनचौपाल : ग्रामीण इलाकों में पहुंची महिला सुरक्षा की गूंज

मीरजापुर। मिशन शक्ति अभियान के तहत मीरजापुर पुलिस ने शहर ही नहीं बल्कि दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में भी महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा संबंधी जागरूकता दी। गांवों में आयोजित जनचौपालों में महिला आरक्षियों ने लोगों को कानूनी अधिकारों और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बाल विवाह, दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की।
जनचौपाल में मौजूद ग्रामीणों को बताया गया कि शिकायत करने पर पीड़िता की पहचान गुप्त रखी जाएगी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने कहा कि पहले उन्हें पुलिस से संपर्क करने में हिचक होती थी, लेकिन अब मिशन शक्ति ने उनमें आत्मविश्वास जगाया है। पुलिस ने यह भी कहा कि त्योहारों के दौरान महिला सुरक्षा के लिए अतिरिक्त गश्ती दल और महिला हेल्प डेस्क सक्रिय रहेंगे।