वाराणसी
मिशन शक्ति केंद्र होंगे हाईटेक, महिला अपराधों पर कसेगा शिकंजा
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सर्किल स्तर पर संचालित मिशन शक्ति केंद्रों को अपग्रेड करने के लिए प्रत्येक केंद्र को एक-एक लाख रुपये जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यातायात व्यवस्था, मिशन शक्ति और अपराध नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
कैंप कार्यालय में मातहत अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कफ सिरप मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ उनके आर्थिक लेन-देन की गहन जांच कर संगठित अपराध के नेटवर्क को तोड़ने के निर्देश दिए गए।
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करने पर प्रतिबंध लगाने, अवैध कट बंद कराने और एनएचआई के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाने को कहा गया। इसके तहत वाहनों के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर लगाने के भी निर्देश दिए गए। हाईवे पर क्रेन और एंबुलेंस को हर समय तैयार रखने को कहा गया।
ओवरस्पीडिंग, नशे की हालत में वाहन चलाने और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। डग्गामार वाहनों के खिलाफ सघन अभियान चलाने और सड़क किनारे पटरियों पर किए गए अतिक्रमण हटाने को कहा गया। इसके साथ ही स्कूल वाहनों की फिटनेस, परमिट, चालक लाइसेंस, स्पीड गवर्नर सहित अन्य सभी सुरक्षा मानकों की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
