वाराणसी
मिशन शक्ति अभियान में थानेदारों को सीपी की चेतावनी – लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मिशन शक्ति 5.0 अभियान में लापरवाही बरतने वाले थानेदारों को सख्त हिदायत दी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस अभियान में थानेदारों को शत प्रतिशत योगदान देना होगा, अन्यथा उन्हें पद छोड़ना पड़ सकता है और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
इस चेतावनी का संदेश तीनों जोन — काशी, गोमती और वरुणा के थानेदारों को दिया गया। पुलिस आयुक्त के अनुसार मिशन शक्ति 5.0 के दौरान थानेदारों की रुचि और भागीदारी कम होने की रिपोर्ट उनके पास पहुंची है। अभियान की पूरी प्रक्रिया में सभी थानेदारों की अंतिम रिपोर्ट कार्ड पुलिस आयुक्त को भेजी जाएगी, और इसी आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी। बेहतर कार्य करने वाले थानेदारों को सार्वजनिक मंच पर सम्मानित भी किया जाएगा।
मिशन शक्ति 5.0 अभियान का उद्देश्य महिला सुरक्षा, सम्मान और सशक्तीकरण है। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने महिला अपराध की रोकथाम, पीड़ितों को न्याय व सहायता, जागरूकता कार्यक्रमों के प्रभाव और भविष्य की रणनीतिक योजनाओं पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस को मौके पर ही सख्त कार्रवाई करनी होगी, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जाए।
पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि हर गांव में महिला बीट कांस्टेबल चौपाल लगाकर महिलाओं की समस्याएं समझे और शोहदों को चिन्हित करें। उन्होंने एडीसीपी महिला अपराध नम्रिता श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि एंटी रोमियो स्क्वॉड प्रतिदिन स्कूल, कॉलेज, बाजार और पुलिया पर चेकिंग करे। साथ ही महिला संबंधी अपराधों के मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पुलिस आयुक्त ने साइबर अपराध नियंत्रण और जनसामान्य की शिकायतों पर तुरंत प्रतिक्रिया देने पर भी जोर दिया है।