मिर्ज़ापुर
मिशन शक्ति अभियान : मीरजापुर पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं को दिया सुरक्षा का भरोसा

मीरजापुर। नवरात्रि के शुभ अवसर पर मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत मीरजापुर पुलिस ने पूरे जिले में बड़े पैमाने पर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए। पुलिस अधिकारियों, महिला बीट आरक्षियों और एंटी रोमियो टीम ने बाजार, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, शॉपिंग मॉल, घाटों और मंदिर परिसरों में जाकर महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी।
पुलिस ने छात्राओं से संवाद कर उन्हें हेल्पलाइन नंबर 1090, 181 और साइबर हेल्पलाइन 1930 की जानकारी दी। इसके साथ ही गुड टच-बैड टच की जानकारी छोटे बच्चों तक पहुंचाई गई।जनचौपालों में महिला सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। कई स्थानों पर पुलिस ने नुक्कड़ नाटक और पंपलेट बांटकर संदेश दिया कि किसी भी उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत पुलिस की मदद लें।
अभियान के दौरान मनचलों और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की गई और 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मीरजापुर पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि त्योहारों में भीड़भाड़ के समय महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।