Connect with us

गाजीपुर

मिलावटखोरों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

Published

on

गाजीपुर। मिलावटी खाद्य पदार्थों पर लगाम कसने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने गाजीपुर जनपद में विशेष जांच अभियान चलाया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी गाजीपुर के निर्देश पर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ के आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II डॉ. रमेश कुमार पाण्डेय की निगरानी में की गई।

अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पांच खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु एकत्र किए गए। यह नमूने सरसों का तेल, दूध, गोलगप्पा पानी और छेना मिठाई जैसे रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले उत्पादों से संबंधित हैं। सभी नमूनों को विश्लेषण के लिए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

जिन प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए उनमें लालदरवाजा स्थित विस्कॉम, न्यू बस स्टैंड, विशेश्वरगंज, शादियाबाद और बाजार क्षेत्र शामिल हैं। इस पूरी प्रक्रिया में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष कुमार मिश्रा, निरीक्षक विनोद यादव, पंकज कुमार कन्नौजिया समेत विभाग की पूरी टीम सक्रिय रही।

Advertisement

सहायक आयुक्त (खाद्य)-II डॉ. रमेश कुमार पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि जनहित में यह अभियान आगे भी अनवरत जारी रहेगा ताकि मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके और आमजन को शुद्ध व सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page