Connect with us

वाराणसी

मिर्जामुराद में पुलिस पर चला ईंट-पत्थर, दरोगा की बाइक फूंकी, 10 गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के बिहड़ा गांव में सोमवार की देर रात जुआ विवाद की सूचना पर पहुँची पुलिस पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर चलाए और उपनिरीक्षक कौशल किशोर की बाइक में आग लगा दी, जिससे वह पूरी तरह जलकर राख हो गई। हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।

सूचना मिलते ही डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल और एसीपी (राजातालाब) अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मिर्जामुराद, राजातालाब, जंसा और कपसेठी थानों की फोर्स मौके पर पहुँची और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। उपद्रवियों ने मौके पर पहुँची सरकारी एंबुलेंस (108) पर भी पथराव कर तोड़फोड़ की और चालक से गाली-गलौज की।

बवाल के दौरान दलित बस्ती की विसुन देवी, गुड्डू और किशन सहित कुछ ग्रामीणों को चोटें आईं। पुलिस ने पहले चरण में पाँच उपद्रवियों को गिरफ्तार किया था। बाद में, बुधवार को दबिश देकर नीरज कुमार, बिंदु कुमार गौतम, संदीप कुमार गौतम, धर्मेंद्र कुमार और इंद्रावती देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने 16 नामजद व कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं और 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisement

अब तक कुल 10 आरोपियों जिनमें दो महिलाएं, सात पुरुष और एक बाल अपराधी शामिल हैं — को जेल भेजा जा चुका है।

थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी व स्थानीय पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page