वाराणसी
मिर्जामुराद में जन औषधि दिवस पर संगोष्ठी संपन्न
किसानों को सस्ती दवाओं और योजनाओं की दी गयी जानकारी
मिर्जामुराद (वाराणसी)। बी-पैक्स मिर्जामुराद में शुक्रवार को “सहकार से समृद्धि” और “दाम कम, दवा उत्तम” थीम पर अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष और 7वें जन औषधि दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीसीएफ चेयरमैन राकेश सिंह अलगू और विशिष्ट अतिथियों हर्षवर्धन सिंह व एआर ए.के. बंका ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि ने किसानों और ग्रामीण जनता के हित में सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की साधन सहकारी समितियों को बहुउद्देशीय बी-पैक्स समिति के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे न केवल खाद-बीज की बिक्री बल्कि अन्य जनकल्याणकारी सेवाएं भी इन समितियों से जोड़ी जा रही हैं।
उन्होंने किसानों को कृषि, डेयरी, मछली पालन सहित विभिन्न सब्सिडी आधारित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे उनकी आय दोगुनी हो सके। सरकार द्वारा सहकारी समितियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के तहत इन समितियों पर जनसेवा केंद्र भी खोले जा रहे हैं, जिससे आमजन को सरकारी सुविधाएं सुलभ हो सकें।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल, बच्चन राम बिंद, रमेश बिंद, अशोक सिंह, ऋषि नारायण, अमरनाथ पटेल समेत कई गणमान्य नागरिक, देवतुल्य कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।