वाराणसी
मिर्जामुराद में गणतंत्र दिवस के 77वें वर्षगाठ पर ध्वजारोहण के साथ हुआ विविध कार्यक्रम
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के 77वें वर्षगांठ पर सोमवार को क्षेत्र स्थित काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के उपनिदेशक डॉ. एके यादव व काशी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी निदेशक डॉ. आशुतोष मिश्रा द्वारा, बसमत्ती देवी संकठा प्रसाद महिला पीजी कॉलेज में प्रबंधक राजीव गौतम, मेहदीगंज में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री प्रहलाद दास गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया।

वहीं, छोटी खजुरी स्थित सूर्यांश हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सौरभ सिंह ने ध्वजारोहण के बाद भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व उप महानिदेशक डॉ. यूएस. गौतम व डॉ. ओपी. सिंह के उपस्थिति में सैकड़ो ग्रामीणों को मिष्ठान व अंगवस्त्रम वितरित किया गया। इधर किसान इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. शिवराज मिश्रा, उदयप्रताप महा विद्यालय गौर, मिर्जामुराद के प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह व नारायण प्रताप सिंह एवं मिर्जामुराद बाजार स्थित सार्वजनिक धर्मशाला में ब्यापार मण्डल अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह “पिन्टू” ने ध्वजारोहण किया। वहीं, क्षेत्र स्थित दर्जनों शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण के साथ ही सम्बंधित छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत की गई।
