वाराणसी
मिर्जामुराद में किसानों ने देखा पीएम मोदी का लाइव संबोधन
पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर में सोमवार को किसानों ने भागलपुर (बिहार) में आयोजित किसान सम्मान समारोह का सीधा प्रसारण देखा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का हस्तांतरण किया और किसानों को संबोधित किया। इस अवसर पर किसानों ने कृषि क्षेत्र की उपलब्धियों और सरकारी प्रोत्साहनों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि रामविलास पटेल, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष विनीता सिंह, निशानाथ पांडेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी नवीन सिंह ने मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कृषि वैज्ञानिक (प्रसार) डॉ. राहुल सिंह ने किया।
हालांकि, किसानों को इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार और विशिष्ट अतिथि कुलपति की उपस्थिति का इंतजार था, लेकिन उनके न आने से किसान मायूस दिखे। इस दौरान सत्यनारायण पटेल, रामजीत बिंद, अश्वनी पटेल, श्यामबहादुर पटेल, श्यामधर सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।