वाराणसी
मिर्जामुराद पुलिस ने जुआ खेल रहे सात जुआरियों को किया गिरफ्तार
वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत स्थानीय मुस्लिम बस्ती में जुआ खेल रहे 7 जुआरियो को गुरुवार की देर रात मिर्जामुराद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए जुआरियों के पास से 4100 रुपए नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद किये।
जानकारी के अनुसार कछवारोड चौकी प्रभारी रामचंद्र यादव, उप निरीक्षक मधुसूदन त्रिपाठी, उप निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह, कांस्टेबल चंचल यादव, कांस्टेबल कमलेश कुमार यादव, व नितेश कुमार स्थानीय कस्बा में संदिग्ध व्यक्ति व वाहन का चेकिंग कर रहे थे, कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग मुस्लिम बस्ती में बारीक के घर के बगल में जुआ खेल रहे हैं। विश्वास करते हुए जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो वहां से कई जुआरी भाग गए तथा पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार जुआड़ियों में सुनील सेठ निवासी वाजिदपुर, ( बड़ागांव ) तथा विशाल , बृजेश मिश्रा, आजिद उर्फ माज खान, विमलेश कुमार, बारीक व शिवम सेठ समस्त निवासी गौर, (मिर्जामुराद) है। इस दौरान थाना प्रभारी मिर्जामुराद प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्थानीय कस्बा से 7 जुआरियों को जुआ खेलते हुए पुलिस टीम ने पकड़ी है। इन सभी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही के साथ ही निजी मुचलका पर छोड़ दिया गया है।
