वाराणसी
मिर्जामुराद की बेटी ऐश्वर्या सिंह को मिला सम्मान
मिर्जामुराद (वाराणसी)। भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधिक कार्य विभाग (विजिलेंस अनुभाग) द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह–2025 के अवसर पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विजेता टीम में शामिल मिर्जामुराद (वाराणसी) की बेटी ऐश्वर्या सिंह को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया गया।
ऐश्वर्या सिंह, मिर्जामुराद क्षेत्र के आषाढ़ गांव निवासी सुरेंद्र सिंह की पुत्री हैं। भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय में इंटर्नशिप के दौरान उन्हें दिए गए टास्क में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अव्वल स्थान प्राप्त करने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया।
इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। क्षेत्रीय नागरिक उपेन्द्र सिंह, अश्वनी गुप्ता, श्यामधर मिश्र, वीके. गुप्ता, चंद्रशेखर बिंद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने ऐश्वर्या सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
