मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर : 6.50 करोड़ की हेरोइन बरामद, मुठभेड़ में मुख्य तस्कर घायल

मिर्जापुर। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार को मिर्जापुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। थाना कोतवाली कटरा, थाना राजगढ़ और एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लगभग 6.50 करोड़ मूल्य की हेरोइन बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य अभियुक्त नन्हें कसेरा पुत्र स्व. मुन्ना कसेरा निवासी तुलसी चौक, थाना कोतवाली कटरा, मिर्जापुर शामिल है। पुलिस के अनुसार, नन्हें कसेरा के खिलाफ पहले से ही छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में नन्हें कसेरा ने पुलिस को अतिरिक्त मादक पदार्थों की बरामदगी की सूचना दी। अभियुक्त के बताए गए स्थान पर पुलिस टीम जब उसे लेकर पहुंची, तो बरामदगी की सूचना गलत निकली।
जैसे ही पुलिस टीम ने जांच शुरू की, अभियुक्त नन्हें कसेरा ने पहले से छिपाकर रखे गए असलहे से अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। इस हमले में एक आरक्षी घायल हो गया।
पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें नन्हें कसेरा के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था सामान्य है। पुलिस की टीम ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर ने इस कार्रवाई को तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा।