Connect with us

मिर्ज़ापुर

मिर्जापुर : 384 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Published

on

मिर्जापुर। जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना अहरौरा पुलिस, एसओजी/सर्विलांस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम बेलखरा स्थित ओम साई कृपा रेस्टोरेंट के पास सघन चेकिंग के दौरान एक अर्टिका कार (वाहन संख्या UP 65 AS 4324) को रोककर जांच की गई। जांच में कार से 384 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस दौरान दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान पंकज कश्यप पुत्र मदन कुमार निवासी शास्त्री पार्क, उस्मानपुर, दिल्ली और उमेश पुत्र सुरेश गुज्जर निवासी उस्मानपुर, दिल्ली के रूप में हुई है। बरामद शराब में 169 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड, 132 बोतल रॉयल स्टैग, 48 बोतल रॉयल स्टैग प्रीमियम और 35 बोतल रॉयल स्टैग डबल डार्क शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे हिमाचल प्रदेश से झारखंड तक शराब की तस्करी करते थे और अलग-अलग राज्यों की सीमाएं पार करने के लिए वाहन की नंबर प्लेट बदल देते थे ताकि पकड़ में न आ सकें।

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना अहरौरा पर मु.अ.स. 55/2025 धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 317(2) व 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त अर्टिका कार को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर लिया गया है।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक इंद्रभूषण मिश्रा, निरीक्षक संजीव कुमार सिंह (प्रभारी एसओजी), उपनिरीक्षक मानवेन्द्र सिंह (प्रभारी सर्विलांस) और आबकारी निरीक्षक राजेश अपनी टीम के साथ शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर सोमेन बर्मा ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की और भविष्य में भी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa