मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर : 20 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

मिर्जापुर जिले में एसओजी, सर्विलांस टीम और थाना मड़िहान की संयुक्त कार्रवाई में रविवार सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम गोपलपुर स्थित नहर पुलिया के पास से एक संदिग्ध होंडा सिटी कार को रोककर तलाशी ली। कार की डिग्गी में विभिन्न ब्राण्ड की कुल 310 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद जावेद (25 वर्ष) पुत्र साबिर अहमद, निवासी गोसाई टोला, बोरिंग रोड, थाना पाटलिपुत्र, जिला पटना, बिहार एवं राहुल कुमार (19 वर्ष) पुत्र राजू राय, निवासी आलमपुर, थाना दीदारगंज जेथुली, जिला पटना, बिहार के रूप में हुई है।
बरामद शराब में जॉनी वॉकर रेड लेबल की 76 बोतलें, रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट की 144 बोतलें, ब्लेंडर प्राइड की 58 बोतलें और मैजिक मोमेंट्स की 32 बोतलें शामिल हैं। साथ ही मौके से दो मोबाइल फोन, 2400 नगद, फर्जी व असली नम्बर प्लेट (DL7CF8951 और BR01CL5985) और शराब की तस्करी में प्रयुक्त होंडा सिटी कार भी जब्त की गई।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ में दोनों तस्करों ने स्वीकार किया कि वे शराब को हरियाणा से सस्ते दामों पर खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। सीमाओं पर जाँच से बचने के लिए ये लोग अलग-अलग राज्यों में अलग नम्बर प्लेटों का उपयोग करते हैं। मोहम्मद जावेद ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष भी वह शराब की तस्करी में पकड़ा गया था, जब घोरावल के पास कार पलट गई थी।
इस पूरे मामले में थाना मड़िहान पर मु0अ0स0-143/2025, धारा 318(4) बीएनएस व 63/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय भेजा गया है। कार को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज कर दिया गया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में वरिष्ठ उप-निरीक्षक राजेश सिंह (थाना मड़िहान), निरीक्षक राजीव कुमार सिंह (प्रभारी एसओजी) और उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह (प्रभारी सर्विलांस) सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
एसएसपी सोमेन बर्मा ने इस कार्रवाई को जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया है।