मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल

राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार बाजार स्थित किसान इंटर कॉलेज के सामने शुक्रवार सुबह लगभग 11:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। मीरजापुर-सोनभद्र संपर्क मार्ग पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार एक दंपती को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, मारकुंडी सोनभद्र निवासी 52 वर्षीय श्याम कुमार अपनी 45 वर्षीय पत्नी ज्योति के साथ बाइक से मीरजापुर किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
जैसे ही उनकी बाइक किसान इंटर कॉलेज के पास पहुंची, प्रयागराज-लखनऊ जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने घायलों को तत्काल सीएचसी राजगढ़ पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिया।
हादसे के बाद बस चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। गौरतलब है कि बीते एक महीने में यह दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले मड़िहान बाजार में इंडियन बैंक के सामने एक तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से एक व्यक्ति की जान चली गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार बस चालक की तलाश जारी है।