मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर में मिनी लोक अदालत का हुआ आयोजन
34 साल पुराने मुकदमे सहित कई वादों का निपटारा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में चुनार तहसील परिसर में मिनी लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायिक अधिकारियों ने बड़ी संख्या में वादों का निस्तारण किया। इस दौरान 34 वर्ष पुराने मुकदमों सहित कई मामलों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर समाधान किया गया, जिससे वादकारियों को त्वरित न्याय मिला।
लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्रा, अपर जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय आर्या, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पल्लवी सिंह, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) संघमित्रा, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी मंजरी राव और तहसीलदार चुनार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस विशेष लोक अदालत में एसीजेएम प्रथम न्यायालय से जुड़े 30 तथा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) चुनार न्यायालय से जुड़े 09 वादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किया गया। खासतौर पर चुनार के खड़ेहरा भुइली क्षेत्र में 34 वर्षों से लंबित बगीचे का विवाद, जो सुरेंद्र कुमार और हरिशंकर सिंह के बीच चल रहा था, न्यायालय के हस्तक्षेप से आपसी सहमति के आधार पर सुलझा लिया गया।
इसके अलावा, 11 बैंकों से जुड़े 30 मामलों का निस्तारण करते हुए 30,06,024 रुपए की धनराशि से जुड़े विवादों को हल किया गया। वहीं, तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह ने जानकारी दी कि राजस्व से जुड़े 60 वाद भी निपटाए गए।
जनपद न्यायाधीश ने घोषणा की कि आगामी मिनी लोक अदालतें थाना स्तर पर आयोजित की जाएंगी, जिससे वादकारियों को अपने ही क्षेत्र में त्वरित न्याय मिल सके। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी जय प्रकाश सरोज, चुनार के सदस्य गुप्तेश्वर उपाध्याय, राजेश अवस्थी, शशांक शेखर चतुर्वेदी, सत्येंद्र नाथ द्विवेदी, नरेंद्र उपाध्याय और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनमोल सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।