Connect with us

मिर्ज़ापुर

मिर्जापुर में मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग, वरिष्ठ अधिकारियों से मिले सुनील कुमार पांडे

Published

on

मिर्जापुर। अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण, नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने शुक्रवार को मिर्जापुर जनपद के थाना देहात कोतवाली के अंतर्गत सिटी ब्लॉक के सामने स्थित छिवलहा महावीर मंदिर के पीछे, बसंत बहार मैरिज लॉन के बगल में, देहात कोतवाली पुलिस के सहयोग से मादक पदार्थ हीरोइन और गाजा की बिक्री को तुरंत बंद करने तथा मादक पदार्थ माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी मिर्जापुर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण द्वारा 8 जनवरी 2025 को भी इस संबंध में एक पत्र भेजा गया था, लेकिन देहात कोतवाली के हल्का चौकी इंचार्ज ने मादक पदार्थ माफियाओं से मिलकर मामले को दबा दिया। आज भी इस क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री बड़े पैमाने पर जारी है। सुनील कुमार पांडे ने आरोप लगाया कि मिर्जापुर जनपद पूरी तरह से मादक पदार्थों की अवैध बिक्री का केंद्र बन चुका है। शिकायत करने पर जांच नहीं की जाती, बल्कि माफियाओं से मिलकर झूठी रिपोर्ट तैयार कर दी जाती है।

उन्होंने मिर्जापुर जनपद में गाजा और हीरोइन की बिक्री को तत्काल प्रतिबंधित करने और इसके विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने श्रीमान पुलिस उप महानिदेशक विंध्याचल क्षेत्र और माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भी पत्र लिखकर इस मामले की जांच देहात कोतवाली पुलिस से नहीं, बल्कि किसी उच्च स्तरीय टीम से कराने की अपील की।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर मिर्जापुर जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री नहीं रोकी गई, तो अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण इकाई मिर्जापुर विशाल प्रदर्शन आयोजित करेगी, जो जिला मुख्यालय पर होगा। प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के नगर अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव, संतोष सोनी और अन्य लोग शामिल थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page