मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर में फार्मासिस्टों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की मिर्जापुर इकाई ने शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से भेजा गया।
एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने प्रेस के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश के विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों में फार्मासिस्ट स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ के रूप में कार्य कर रहे हैं। बावजूद इसके, उनकी कई वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है।
एसोसिएशन के प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधियों ने बताया कि शासन और महानिदेशक स्तर पर फार्मासिस्ट समुदाय की समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। इस रवैये के प्रति फार्मासिस्टों में गहरा रोष है।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि वे अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे और ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे।
मुख्य मांगे:
1. लंबित समस्याओं का तत्काल समाधान।
2. फार्मासिस्टों की सेवा शर्तों में सुधार।
3. चिकित्सा क्षेत्र में उनकी भूमिका को उचित महत्व दिया जाए।
