मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर में टीबी उन्मूलन की दिशा में लगातार प्रयास
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मिर्जापुर जनपद का क्षय विभाग जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में जैसवर क्षेत्र स्थित शीतल बाल निकेतन विद्यालय में बच्चों को टीबी और एचआईवी से जुड़ी विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने बच्चों को टीबी के लक्षणों और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी कहा कि टीबी मरीजों को इलाज की अवधि तक प्रति माह एक हज़ार रुपये पोषण योजना के तहत दिए जाते हैं।
यादव ने बच्चों से अपील की कि वे अपने आसपास के लोगों को इन जानकारियों से अवगत कराएं ताकि समाज को टीबी मुक्त बनाने में उनका भी योगदान हो सके। वहीं पीएमटी कोऑर्डिनेटर दुर्गेश कुमार रावत ने एचआईवी और एड्स के लक्षणों तथा उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में क्षय विभाग के पंकज कुमार सिंह, अवध बिहारी कुशवाहा सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र दुबे और प्रवक्ता दिनेश कुमार दुबे, ओम प्रकाश यादव, सुनील कुमार दुबे आदि मौजूद रहे।
