मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर बार असोसिएशन के चुनाव की तैयारी शुरू
मतदान 20 और 21 दिसंबर को
मिर्जापुर में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया नई नियमावली के तहत शुरू हो गई है। संशोधित मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है और आपत्तियों का निपटारा भी कर दिया गया है। इस बार 2236 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री 12 दिसंबर से शुरू होगी। नामांकन 13 और 16 दिसंबर को किया जाएगा। मतदान प्रक्रिया 20 दिसंबर को टेंडर वोटिंग से शुरू होकर 21 दिसंबर को आम मतदान के साथ संपन्न होगी। उसी दिन मतगणना भी की जाएगी।
चुनाव में इस बार नई नियमावली लागू की गई है। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के लिए वकालत पेशे में 25 वर्ष का अनुभव और 15 वर्ष तक बार एसोसिएशन की सदस्यता अनिवार्य की गई है। वहीं, कनिष्ठ उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए 15 वर्ष का अनुभव और 10 वर्ष की सदस्यता जरूरी है।
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार मतदाता सूची में 26 नए नाम जोड़े गए हैं। अब कुल मतदाता 2236 हो गए हैं।
चुनाव कार्यक्रम
नामांकन पत्रों की बिक्री: 12 दिसंबर से
नामांकन: 13 और 16 दिसंबर
टेंडर वोटिंग: 20 दिसंबर
आम मतदान: 21 दिसंबर (सुबह से शाम 4:30 बजे तक)
मतगणना: 21 दिसंबर को मतदान के बाद