मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर प्रीमियर लीग: कजरहवा और सिंह इज किंग ने दिखाया दम
आलोक और भंडारी बने हीरो
मिर्जापुर प्रीमियर लीग कैनवस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में कजरहवा का पोखरा और शिवाला महंत के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें कजरहवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 107 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में शिवाला महंत की टीम 89 रन ही बना सकी। इस मैच में आलोक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 रन बनाने के साथ 2 विकेट भी लिए, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
दूसरा मुकाबला मां विंध्यवासिनी और सिंह इज किंग के बीच खेला गया। सिंह इज किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 138 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मां विंध्यवासिनी की टीम 84 रन पर सिमट गई। इस मैच के हीरो रहे भंडारी, जिन्होंने 58 रनों की शानदार पारी खेली और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया।
मुख्य अतिथि अमिताभ पांडेय ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रवक्ता मिन्हाज अहमद छोटे खान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में श्री अक्षयवर नाथ दुबे, नकुल यादव, रजनीश पांडेय, पंकज यादव, दीपू गुप्ता, अमित गुप्ता, विकास श्रीवास्तव, पप्पू गुप्ता और कमलेश मौर्या सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।