मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर : जिला कारागार में दो संदिग्ध क्षय रोगी चिन्हित

मिर्जापुर में 1 जनवरी 2025 से चल रहे सौ दिवसीय सघन टीबी खोजी अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जिला क्षय विभाग की टीम ने जिला कारागार में बंदियों के बीच टीबी रोगियों की खोज की। इस अभियान का नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने किया, जिन्होंने बंदियों को टीबी के संपूर्ण लक्षणों की जानकारी दी और संभावित रोगियों की पहचान की।
इस अभियान के दौरान दो संदिग्ध क्षय रोगी चिन्हित किए गए, जिनकी पुष्टि के लिए स्वास्थ्य टीम ने तत्काल बलगम जांच के लिए फाल्कन ट्यूब उपलब्ध कराया। सतीश यादव ने आश्वस्त किया कि जांच में टीबी की पुष्टि होने पर मरीज का नि:शुल्क उपचार तुरंत शुरू किया जाएगा। साथ ही, पोषण योजना के तहत मरीज के बैंक खाते में 1000 प्रति माह प्रदान किया जाएगा, जो इलाज की पूरी अवधि तक जारी रहेगा।
सतीश यादव ने जेल में मौजूद अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रदीप कुमार और फार्मासिस्ट श्याम नारायण बिंद से अनुरोध किया कि यदि कोई भी बंदी टीबी के लक्षणों से प्रभावित पाया जाता है, तो तुरंत क्षय विभाग को सूचित किया जाए। इससे संदिग्ध मरीज की समय पर जांच और उपचार सुनिश्चित हो सकेगा।
इस मौके पर क्षय विभाग से टीबी एचबी अवध बिहारी कुशवाहा और राइटर जगपाल भी उपस्थित रहे। मिर्जापुर जिला प्रशासन टीबी मुक्त समाज की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।