मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर : चंदईपुर में महाशिवरात्रि पर भव्य भंडारा
निर्धन कन्याओं का होगा विवाह
मिर्जापुर के सिटी ब्लॉक स्थित चंदईपुर गांव में प्यारेलाल के पोखरा पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भव्य श्रृंगार और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक एडवोकेट दिलीप कुमार सिंह गहरवार और प्रदीप सिंह गहरवार ने बताया कि इस वर्ष भी दो निर्धन जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा।
दिलीप सिंह गहरवार ने बताया कि उन्हें यह प्रेरणा उनके पिता हाकिम सिंह से मिली और उन्हीं के मार्गदर्शन में हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है। इस बार 26 फरवरी को भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना के साथ भंडारा आयोजित होगा।
आयोजकों ने जिले के श्रद्धालुओं और समाज के गणमान्य लोगों से अनुरोध किया है कि 26 फरवरी की शाम 6 बजे प्यारेलाल के पोखरा स्थित महादेव मंदिर पहुंचकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दें और भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
