मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर कराटे चैम्पियनशिप में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल ने मारी बाज़ी, हासिल किया पहला स्थान

मानव अकादेमी ऑफ मार्शल आर्ट्स मिर्जापुर द्वारा संकट मोचन में आयोजित सेकंड इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप 2025 में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में जिले के 12 से अधिक स्कूलों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि मानव अकादेमी के संरक्षक श्वेत प्रकाश यादव और सिहान शशि शेखर शर्मा रहे।
निर्णायक मंडल के अध्यक्ष सिहान कुंजन मौर्या, आयोजक समिति के अध्यक्ष सेंसेई अरुण विश्वकर्मा और आयोजक सचिव सेंसेई राहुल शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई।प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग को अलग-अलग आयु और भार वर्ग में बांटा गया। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।
वहीं, मां गंगा शिक्षा निकेतन तिलठी ने द्वितीय और श्री कृष्णा शारदा देवी पब्लिक स्कूल मवैया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में मानव अकादेमी के महासचिव सेंसेई किसलय मानव, स्कूल की प्रधानाचार्या मिट्ठू बनर्जी और उप प्रधानाचार्या पूजा अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के निर्देशक अपराजिता सिंह और अमरदीप सिंह ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सुरेश कुमार, निधि श्रीवास्तव और स्वाति मेम आदि उपस्थित रहे।