पूर्वांचल
मिर्जापुर और सोनभद्र में कांग्रेस नेताओं को मिली प्रभार क्षेत्र की जिम्मेदारी

चंदौली। जनपद में रविवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा विभाग के द्वारा जनपद चन्दौली से डा. अनिल यादव प्रदेश महासचिव, दंगल सिंह यादव प्रदेश महासचिव, राधेश्याम यदुवंशी प्रदेश सचिव को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पिछड़ा विभाग अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव,उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा विभाग अध्यक्ष मनोज यादव द्वारा प्रभार क्षेत्र दिया गया।
जिसमें डॉ. अनिल यादव प्रदेश महासचिव को प्रभारी मिर्जापुर और सोनभद्र और राधेश्याम यदुवंशी को सह प्रभारी सोनभद्र बनाया गया। साथ ही साथ दंगल सिंह यादव को गृह जनपद में प्रभार मिला। इससे जनपदवासियों में बहुत ही हर्ष व्याप्त है और जनपदवासियों में खुशी का माहौल है। सभी जनपदवासी कांग्रेस जन शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट कर रहे है। ऐसे में शीर्ष नेतृत्व जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं का भागीदारी सुनिश्चित कर अहम जिम्मेदारी दे रही है जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहुत अच्छा संदेश जा रहा है।