पूर्वांचल
मिर्जापुर : आठ से 16 दिसंबर तक चलेगा सघन पल्स पोलियो अभियान
घर-घर जाकर करेंगे संपर्क, 6 दिनों तक चलेगा अभियान
3.90 लाख बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य
मिर्जापुर। जिले में 8 दिसंबर से 16 दिसंबर तक सघन पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिला महिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान का शुभारंभ होगा। अभियान की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए सीएमओ कार्यालय स्थित विवेकानंद सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार ओझा ने की।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ओझा ने बताया कि अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के 3 लाख 90 हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद में 1,862 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं। अभियान के दौरान 5 लाख घरों पर छह दिनों तक पोलियो टीम घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएगी।
मोबाइल और ट्रांजिट टीमों का गठन
पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 65 ट्रांजिट और मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। रोडवेज, रेलवे स्टेशन, ईंट भट्टों, टैम्पो स्टैंड और प्रमुख चौराहों पर भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। इसके लिए 7,772 स्वास्थ्यकर्मियों और 257 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है।
यूएनडीपी के मायाशंकर मिश्र ने बताया कि अभियान की निगरानी के लिए 8 अपर मुख्य चिकित्साधिकारी और प्रभारी चिकित्साधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ये अधिकारी टीमों की मदद और उनकी निगरानी करेंगे। पोलियो ड्रॉप की पर्याप्त व्यवस्था 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर की गई है। यहां सीनियर स्टाफ के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मी भी उपलब्ध रहेंगे। जिला महिला चिकित्सालय और मंडलीय जिला चिकित्सालय पर भी पोलियो ड्रॉप पिलाने की व्यवस्था की गई है।
अभियान को सफल बनाने के लिए अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं और राष्ट्रीय कार्यक्रम में भागीदार बनें। अभियान का उद्देश्य जनपद के हर बच्चे को पोलियो से सुरक्षित करना है।