राज्य-राजधानी
मिनी बस में भीषण आग से चार की जलकर मौत

पांच गंभीर रूप से घायल
महाराष्ट्र के पुणे में पिंपरी चिंचवाड़ इलाके के हिंजेवाड़ी में एक प्राइवेट फर्म की मिनी बस में आग लगने से चार कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घटना उस समय हुई जब बस में मौजूद इमरजेंसी एग्जिट गेट नहीं खुल सका, जिससे कई कर्मचारी बस के अंदर फंस गए।
मिनी बस में व्योम ग्राफिक्स कंपनी के कुल 12 कर्मचारी सवार थे, जो वारजे से हिंजेवाड़ी स्थित ऑफिस जा रहे थे। ड्राइवर की सीट के नीचे आग लगने के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। कुछ कर्मचारी बस से समय रहते बाहर निकल गए, लेकिन पीछे बैठे कर्मचारी बाहर नहीं निकल सके।
हिंजेवाड़ी पुलिस के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि पीछे बैठे कर्मचारी इमरजेंसी गेट से भाग नहीं पाए। दमकल विभाग ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।