वाराणसी
मासूम से दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। जिले के सिगरा थाना क्षेत्र में सात वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी काबातुल शेख (55 वर्ष) को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपी झारखंड के पाकुड थाना क्षेत्र के सीतापहाड़ी का रहने वाला है। वर्तमान में वह सिगरा के निराला नगर शिवपुरवा में रहता है।
चेतगंज एसीपी डाॅ. ईशान सोनी ने बताया कि पीड़ित परिवार ने रविवार को थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी बच्ची पास में ही एक मकान में खेलते हुए चली गयी थी। कमरा बंद कर बेटी के साथ गलत काम करने की कोशिश की, परिवार के अन्य लोग पहुंचे और दरवाजा खटखटाने पर गेट खुला तो बेटी रोती हुई बाहर आई और घरवालों को पूरी बात बताई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज किया।
Continue Reading
